राजू मेहबाड़ी गाँव से दिल्ली पढ़ने जा रहा था ( love story in hindi ) पिता जी किसान थे गाँव मे खेती करते थे राजू का एक छोटा भाई और 2 बहने थी राजू पढ़ाई मे होशियार था इसलिए शहर पढ़ने के लिए गया ताकि राजू अपने परिवार की खराब स्थिति को ठीक कर सके राजू के पिता सीताराम हर महीने राजू को पैसे भेजते रहेगे
दिल्ली ( मुखर्जीनगर) love story in hindi
राजू दिल्ली पहुँचा PG मे सस्ता सा एक कमरा लिया और दिन रात पढाई करने लगा कुछ दिनों मे 2 लड़के और रूम पार्टनर मिल गए जिससे राजू के और पैसे बचने लगे राजू खुश था और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहा था समय से कोचिंग जाता पर रूम पर आकर पढ़ाई करता था
एक दिन कोचिंग मे एक Online टेस्ट लिया गया जिसमे सबसे ज्यादा नंबर राजू के आये राजू को क्लास मे सबके सामने सम्मानित किया गया काफी बार टीचर्स से राजू की तारीफ करते हुए ये बोलते थे कि राजू एक दिन बहुत कामयाबी हासिल करेगा । क्लास की एक लड़की की नज़र मे राजू की इज़्ज़त बहुत बड़ जाती है राजू को वह अपना दोस्त बनाने की सोचती है
ये दोस्ती love story in hindi
कुछ दिनों तक वो लड़की राजू दूर से ही देखती रही और सोचती रही कि राजू से दोस्ती कैसे की जाये एक दिन उसने राजू को क्लास के बाद रोका और राजू से बात की “हैलो मेरा नाम रोशनी है और मैने आज के नोट लिख नही पाये तो क्या आप अपनी नोट बुक दे सकते है राजू अपनी नोट बुक देते हुए कहता है हां ये लीजिये ।
रोशनी राजू से नोटस लेकर चली जाती है अगले दिन राजू को नोटस बापस करते हुए रोशनी ने बोला ” मुझे कुछ doubt है क्या आप मुझे बता देगे ” राजू मदद करने के लिए हां बोल देता है और क्लास के बाद रोशनी राजू को अपने हॉस्टल की कैंटीन मे बुलाती है राजू रोशनी से कहता है हॉस्टल मे लड़के जा सकते है रोशनी कहती है ” नही कैंटीन बाहर है तो उसमे लड़के भी जा सकते है ” फिर राजू रोशनी के साथ कैंटीन जाता है और रोशनी के doubt को क्लीयर करता है।
दोस्ती के साथ प्यार love story in hindi
रोशनी राजू से उसका नंबर मागती है राजू नंबर भी दे देता है धीरे- धीरे दोनों मे अच्छी दोस्ती हो जाती है राजू और रोशनी कोचिंग मे साथ बैठने लगते है रोशनी को राजू मे अपना हीरो नज़र आने लगता है रोशनी राजू से प्यार करने लगती है और राजू मे अपना आने बाला भबिस्य देखती है
लेकिन राजू इन सब बातों से अनजान था बो रोशनी को केवल अपना अच्छा दोस्त मानता था क्लास की हर लड़की राजू से दोस्ती करने की सोचती थी ये देख कर रोशनी को अच्छा नही लगता था इसलिए रोशनी ने सोच लिया था कि राजू को अपने दिल की बात बता दे ।
दिल की बात love story in hindi
एक दिन रोशनी ने राजू को कैंटीन मे अपने दिल की बात बताते हुए कहा ” राजू मुझे आप मे अपना हीरो दिखाई देता है आपसे प्यार हो गया हद से ज्यादा क्या मेरा प्यार आपको मंजूर है ” राजू इस बात को सुनकर चौक जाता है उसकी समझ नही आता है कुछ भी और उठकर वहाँ से चला जाता है
राजू रोशनी से दूरियाँ बनाने लगता है और रोशनी से बात करना बंद कर देता है रोशनी उदास रहने लगती है राजू सब नोटिस कर रहा था रोशनी अपनी पढ़ाई पर ध्यान नही दे रही थी इसलिए राजू ने एक दिन रोशनी को कैंटीन मे बुलाया और अपने बारे मे बताया ” देखो रोशनी मुझे पढ़ना है मेरा परिवार बहुत उम्मीद लिये बैठा है और मै गाँव मे रहता हु मेरे पिता एक किसान है मै तुम्हारे लिए ठीक नही हु
रोशनी ये सब सुनकर जबाब देती है ” मुझे आप चाइये और में आपकी पढ़ाई की रुकाबट नही बनुगी ” राजू को लगा था रोशनी ये सब सुनकर समझ जायेगी लेकिन रोशनी नही मानी राजू थोड़ा सोचता है और कहता है ठीक है लेकिन तुम भी अच्छे पढ़ाई करोगी रोशनी सुनकर खुश हो जाती है और राजू को गले लगा लेती है
प्यार हुआ बेसुमार love story in hindi
दिन बीतने लगे थे और रोशनी राजू को फिल्म दिखाने ले जाती है घुमाती है घूमने के साथ साथ दोनों अच्छे से पढ़ भी रहे थे क्लास मे कुछ लड़कियाँ राजू के करीब आने लगी थी ये देख कर रोशनी को जलन होने लगी थी इसलिए एक दिन रोशनी ने क्लास मे जब टीचर नही थे तब सबके सामने राजू को I love you बोलकर सबको ये बता दिया कि राजू उसका बॉयफ्रेंड है
राजू को ये बात अच्छी नही लगी इसलिए राजू ने बाद मे रोशनी को समझाया कि ऐसे सबको बताना सही नही है सब क्या सोचेंगे रोशनी राजू से कहती है “बेसुमार प्यार तो ऐसे ही होता है किसी से क्या डरना” राजू थोड़ा मुस्कुराता है और कहता है ” तुम पागल हो गयी ”
बुरी खबर love story in hindi
कुछ दिन मे राजू की माँ का फोन आया राजू के पिता जी को पेरालेसिस हो गया था राजू डर गया राजू की माँ ने पहले इसलिए नही बताया क्योंकि राजू की पढ़ाई मे कोई टेंशन नही हो लेकिन अब डॉक्टर ने राजू के पिता को आराम करने को कहा था इसलिए उसकी माँ ने बताया कि अब पैसे नही भेज सकते और राजू को बापस आने को कहा
क्योंकि घर मे कमाने बाला एक ही ब्यक्ति था इसलिए अब राजू को खेती संभालनी पड़ेगी राजू गाँव बापस जाने की तैयारी करने लगा और रोशनी को सारी बात बताई रोशनी को अच्छा नही लग रहा था इसलिए रोशनी ने पूछा कब आओगे बापस राजू ने कहा अब नही आ पाऊगा तुम अपनी पढ़ाई पूरी करलो फिर शादी की बात करना घर पर राजू उदास था उसे अपनी पढ़ाई आधी छोड़नी पड़ रही थी
गाँव की मिट्टी love story in hindi
राजू गाँव पहुँचकर खेती करने लगा पिता जी दबा और भाई दोनों बहनो की पढ़ाई का खर्चा राजू पर था इसलिए राजू खेतों मे दिन रात मेहनत करने लगा लेकिन अभी भी राजू के दोनों बहने और भाई सरकारी स्कूल मे पड़ रहे थे रोशनी से फोन पर बात करके राजू खुश रहता है और इंतज़ार कर रहा है ।
इसे भी पड़े – हमारी कहानी
रोशनी की पढ़ाई खतम हो गयी थी रोशनी अपने घर मे राजू के बारे मे बताया रोशनी का परिवार शहर मे रहता था इसलिए मान गया और राजू का घर देखने को कहा एक दिन राजू का घर देखने रोशनी और उसका परिवार राजू के गाँव गया राजू खुश था दोनों परिवार बैठे और बात की लेकिन रोशनी खुश नही थी राजू का घर और हालत देख कर राजू समझ गया था
दिल टूटा love story in hindi
रोशनी बापस अपने शहर गयी और राजू को फोन किया और कहा ” Sorry राजू पापा नही मान रहे आपका घर देख कर ” राजू ने हस्ते हुए जबाब दिया ठीक है मैंने पहले बताया था कि घर छोटा है किसान का बेटा हूँ पर कोई बात नही राजू समझ गया था घर रोशनी के पिता को नही रोशनी को पसंद नही आया और फोन काट दिया
उस दिन राजू बहुत रोया लेकिन फिर समझ गया कि पैसा ही सब कुछ है इसलिए राजू ने अपने दोनों बहनो और भाई को प्राइवेट स्कूल मे पढ़ाया और दिन रात खेतों मे मेहनत की कुछ महिनो बाद रोशनी की शादी का कार्ड आया राजू अपने आँशु छिपाकर बस मेहनत करता रहा
बड़ा घर love story in hindi
कुछ सालों बाद राजू ने बड़ा घर बनाया और गाँव मे बहुत जमीन खरीद ली राजू अब खुश था अपनी दोनों बहनो और भाई को अच्छी शिक्षा दी और पिता जी अच्छे से इलाज़ करबाया गाँव मे सबसे बड़ा घर राजू का था राजू अपने पिता जी को दिल्ली लेकर गया अच्छे इलाज़ के लिए हॉस्पिटल मे उसे दूर खड़ी काउंटर पर रोशनी दिखी
फिर मुलाकात love story in hindi
रोशनी डरी हुई और आँखो मे आँशु लिए कुछ बात कर रही थी राजू पास गया और पूछा क्या हुआ रोशनी ने बताया कि उसके पिता जी का ऐक्सीडेंट हुआ है और ऑपरेशन के लिए 10 लाख रुपए जमा करने है जब तक पैसे जमा नही होंगे ऑपरेशन चालू नही होगा इतने पैसे रोशनी के पास नही थे इसलिए राजू ने पैसे जमा करवाये और ऑपरेशन चालू करने को कहा ।
रोशनी चौक गयी कि राजू के पास इतने पैसे कहा से आये रोशनी की नजरे झुकी थी लेकिन राजू ने रोशनी से कहा जो हुआ भूल जाओ टेंशन मत लो पापा का ध्यान रखो और चला गया कुछ घंटो बाद राजू रोशनी के पिता को देखने गया रोशनी और उसकी माँ बाहर बैठे थे राजू ने रोशनी से पूछा पिता जी के बारे मे रोशनी ने कहा ठीक है पापा अब और थैंक्यू बोला रोशनी की माँ अंदर पिता जी के पास चली गयी
इसे भी पड़े – ललित की कहानी
रोशनी ने राजू से पूछा नाराज हो मुझसे राजू ने हँसकर कहा अरे नही मै क्यों नाराज रहुंगा और तुम्हारा पति कहा है बो नही आये रोशनी का तलाक़ हो चुका था रोशनी ने बताया राजू ने आगे कुछ नही पूछा और चला गया राजू के पिता जी भी ठीक थे और राजू अपने पिता को लेकर गाँव चला गया
कुछ महिनो बाद रोशनी अपने परिवार को लेकर राजू के गाँव गयी उसने बताया कि ऑपरेशन के लिए राजू ने ही पैसे दिये थे रोशनी ने राजू का घर देखा काफी बड़ा था रोशनी को उस एहसास हुआ अपनी गलती का राजू के पिता को पता चला कि राजू ने शादी नही की थी इसलिए उन्होंने रोशनी से शादी करने को कहा लेकिन राजू ने मना कर दिया
कुछ महिनो बाद..love story in hindi
राजू को एहसास हुआ कि वह बदला ले रहा है इसलिए राजू ने बड़ा सोच समझकर रोशनी के पिता से मिलने गया और शादी के लिये हाँ कहा रोशनी खुश थी और गलती का एहसास भी था कुछ ही दिनों मे राजू और रोशनी की शादी हो गयी लेकिन अब रोशनी को बड़ा घर नही राजू का बड़ा दिल दिख रहा था रोशनी राजू की खेतो मे मदद करने लगी थी
राजू चाहता तो बदला लेते हुए रोशनी को ऐसे ही तड़पते देखता रहता लेकिन उसने बड़ा दिल किया और रोशनी को माफ किया love story in hindi