नमस्ते दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है Best Love Story in Hindi एक ऐसी कहानी जिसे पढ़कर आप खुश हो जायेगे इस कहानी का टाइटल है Best Love Story in Hindi कहानी के टाइटल जैसी ही कहानी भी बेस्ट है चलिए ये Best Love Story in Hindi साथ में पढ़ते है –

Best Love Story in Hindi-
बात 2006 की है कुनाल और स्नेहा एक दूसरे को स्कूल के टाइम से ही जानते है और स्कूल में ही कुनाल को स्नेहा से प्यार हो गया था जब कुनाल और स्नेहा कक्षा 12 में थे तब स्नेहा को कुनाल ने प्रपोज किया और स्नेहा को भी कुनाल पसंद था इसलिए स्नेहा ने भी कुनाल को हाँ कह दिया। कुनाल और स्नेहा इस एक साल में ही एक दूसरे से बेहद प्यार करने लगे थे ।
12th के बाद कुनाल ने और स्नेहा ने साथ में एक ही कॉलेज में एड्मिशन लिया और दोनों बहुत खुश थे कुनाल अलग कोर्स कर रहा था और स्नेहा अलग कोर्स, इसलिए दोनों की क्लास अलग-अलग थी एक दिन स्नेहा की क्लास जल्दी खतम हो गयी तो स्नेहा कुनाल को देखने उसकी क्लास में चली गयी।
कुनाल की क्लास में एक लड़का था रितिक, रितिक ने स्नेहा को देखा तो स्नेहा उसे बहुत अच्छी लगी और फिर कुनाल स्नेहा के साथ क्लास से चला गया। रितिक को स्नेहा बहुत पसंद आ गयी थी और रितिक उसे अपनी गर्लफ्रेंड बनाने की सोचने लगा स्नेहा की रोज़ क्लास जल्दी छुट जाती थी और स्नेहा कुनाल की क्लास में चली जाती थी और रितिक उसे रोज़ देखने लगा था ।
रितिक ये समझता था कि स्नेहा कुनाल की दोस्त या बहन है और एक दिन रितिक ने अपने एक दोस्त से स्नेहा को देखते हुआ कहा – भाई कुछ भी हो जाये इसे अपनी गर्लफ्रेंड बना के रहुंगा ” रितिक का दोस्त हस्ते हुए कहता है – बो जो बगल में बैठा उसका बॉयफ्रेंड है ” रितिक को ये सुनकर गुस्सा आ गया और अपने दोस्त की बात का विश्वास नहीं किया।
और एक दिन जब स्नेहा और कुनाल बैठे थे तब रितिक स्नेहा को गोर से देखे जा रहा था अचानक स्नेहा ने रितिक को देखा रितिक उसे ही देख रहा था स्नेहा भी रितिक को गुस्से में देखने लगी और मन में ही कहने लगी – इडियट कैसे घूर के देख रहा है ” रितिक बेशर्मो की तरह स्नेहा को देखता रहा और उसे अपनी गर्लफ्रेंड बनाने की सोच रहा था ।
रितिक स्नेहा को रोज़ गौर से देखता था और स्नेहा को रितिक से चिड़ उठने लगी थी फिर एक दिन कुनाल कॉलेज नहीं आया रितिक स्नेहा की क्लास का पता लगा कर उसका इंतज़ार करने लगा और जब स्नेहा आई तो स्नेहा को रोक कर कहा – रुको मुझे तुमसे कुछ बात करनी है” स्नेहा ने गुस्से में रितिक को जबाब दिया – मुझे कोई बात नहीं करनी ” और इतना कहकर वहाँ से जाने लगी।
रितिक ने एक लेटर स्नेहा को दिया और कहा – बात नहीं करनी मत करो पढ़ तो सकती ना ” और लेटर स्नेहा को दे दिया, स्नेहा ने गुस्से में आकर लेटर फेक दिया, रितिक ने लेटर उठाया और दोबारा स्नेहा को देने गया और इस बार रितिक ने स्नेहा से कहा – क्या प्रोबलम है पड़ तो लो बाद में फेक देना ” रितिक को ये लग रहा था कि स्नेहा उसकी गाडी पैसे देख कर हाँ कर देगी और फिर स्नेहा ने लेटर ले लिया और रास्ते में लेटर खोला तो उसमे लिखा था –
” जब मैंने तुम्हे पहली बार देखा था, मैं तुम्हे देखता ही रह गया, मेरी नज़र तुमसे हटती नहीं क्या बताऊँ इतनी खूबसूरत हो तुम जबसे तुम्हे देखा है मेरा दिल किसी काम में नहीं लगता बहुत सोचा क्या करूँ लेकिन आज हिम्मत करके तुम्हे अपने दिल की बात बता रहा हूँ I Love You Very Much, तुम नहीं मिली तो जी नहीं पाऊंगा प्लीज मेरे इस खत का जबाब जरूर देना कल मैं इंतज़ार करुगा” – रितिक
इसे भी पढ़े – तीन दोस्तों की कहानी | Sad Love Story Hindi
स्नेहा को लेटर पढ़के बहुत गुस्सा आया और उसने शाम को कुनाल से मिलकर उसे लेटर दिखाया और कहा – पहले तो क्लास में घूर-घूर कर देखता था और अब ये लेटर दे दिया” कुनाल ने लेटर पड़ा और बड़ी साधारणता से जबाब दिया और कहा – इसमे बुरा क्या है उसने तुम्हे देखा तुम पसंद आ गयी और उसने प्रपोज कर दिया उसे थोड़ी पता है कि तुम मुझसे प्यार करती हो और वैसे भी तुम हो ही इतनी खूबसूरत कोई भी तुम पर मर मिटे,
और दोनों हसने लगे और इस बात को हंसी मज़ाक में लिया अगले दिन स्नेहा ने कुनाल के सामने रितिक को लेटर बापस किया और कहा – सॉरी मैं पहले से कुनाल से प्यार करती हूँ” रितिक कुनाल को देख कर कहने लगा – सॉरी भाई मुझे पता नहीं था ” कुनाल – कोई बात नहीं ” जबकि रितिक को सब पता था फिर भी उसने स्नेहा को लव लेटर लिख कर दिया।
अंदर ही अंदर रितिक को बहुत गुस्सा आ रहा था क्योंकि रितिक को बचपन से हर चीज बिना मांगे ही मिल जाती थी बहुत ही ज़िद्दी था रितिक, और रितिक के पिता IPS ऑफ़िसर थे और माँ बैंक में जॉब करती थी। अब रितिक ये बात सोच-सोच कर आग बाबुला हो रहा था कि स्नेहा ने उसका प्रपोज़ल रिजेक्ट कर दिया है।
कुछ दिनों बाद रितिक ने स्नेहा को अकेला देख कर फिर से रोका, स्नेहा ने मुस्कुरा कर कहा – क्या हुआ रितिक बोलो ” रितिक – तुमने मेरा प्रपोज़ल रिजेक्ट क्यों कर दिया क्या कमी है मुझमे ” स्नेहा – कमी कोई नहीं है मैं पहले से किसी और से प्यार करती हूँ” रितिक गुस्से में आकर नेहा से कहने लगा – छोड़ दो उसे क्या है उसके पास” स्नेहा – पागल हो क्या तुम” कहकर जाने लगी,
बत्तमीजी – Best Love Story in Hindi
रितिक ने स्नेहा का हाथ पकड़ा और उसे रोकने लगा स्नेहा को और गुस्सा आ गया स्नेहा ने कहा – बत्तमीज़ी मत करो बरना पुलिस को बुला लगी रितिक और उसके दोस्त वहीं खड़े थे और हंस रहे थे रितिक ने फोन देते हुए कहा – लो लगालो मेरे पापा पुलिस में ही है नंबर निकाल के दूँ क्या ” और फिर रितिक ने स्नेहा का हाथ मरोड़ कर स्नेहा से कहा – कि उसे छोड़ दो बरना उसके लिए अच्छा नहीं होगा ।
स्नेहा ने अपना हाथ छुड़ाया और रोती-रोती कुनाल के पास गयी। कुनाल ज्यादा लड़ाई नहीं करता था और एक सरीफ लड़का था लेकिन फिर भी स्नेहा को रोता देख कर, कुनाल ने रितिक का किसी से नंबर लिया और उसे मिलने बुलाया, रात के 8 बज रहे थे। कुनाल स्नेहा को बिना बताये रितिक से मिलने चला गया। रितिक अपने दोस्तों को लेकर कुनाल से स्टेशन के पास मिलने और उसे मारने चला गया, जबकि कुनाल अकेला ही उसे समझाने गया था,
कुनाल ने शांति से बात निपटाने की सोचा और उससे स्नेहा से दूर रहने को कहा लेकिन रितिक ने उल्टा कुनाल से कह दिया कि बो स्नेहा से दूर रहे, ऐसे ही बातों ही बातों रितिक ने कुनाल को धक्का दिया और फिर लड़ाई होने लगी। कुनाल फिर भी शांति से बात कर रहा था लेकिन रितिक लड़ने ही आया था और फिर रितिक और उसके दोस्तों ने मिलकर कुनाल को बहुत मारा और कुनाल की हालत हॉस्पिटल जाने लायक हो गयी थी।
कुनाल का एक हाथ टूट गया था और बहुत सारी चोटे आ गयी थी, स्नेहा को जैसे ही पता चला स्नेहा भाग कर हॉस्पिटल गई और कुनाल को देख कर रोने लगी थोड़ी देर बाद स्नेहा ने कुनाल से गुस्से में कहा – किसने कहा था उससे लड़ने जाने को मुझे बिना बताये चले गए” कुनाल – मैं बस समझाने गया था” स्नेहा जानती थी कि कुनाल लड़ाइयों में ज्यादा नहीं है बहुत सांत लड़का है।
स्नेहा को रितिक पर बहुत गुस्सा आ रहा था और स्नेहा ने पुलिस कम्प्लेन करने चली गई। मगर ज्यादा कुछ नहीं हुआ रितिक के पिता ने स्नेहा को सॉरी बोला और रितिक से भी सॉरी बुलबाया और रितिक को डांट कर समझाया कि जान भी जा सकती ऐसी लड़ाइयों में, लेकिन रितिक की समझ में अब भी नहीं आया था और उसने स्नेहा से पुलिस स्टेशन से बाहर जाने के बाद कहा – इस बार तो बच गया बो अगली बार नहीं बचेगा”
स्नेहा बहुत डर गयी थी और रितिक बार-बार स्नेहा को परेशान कर रहा था और उसे अपनी गर्लफ्रेंड बनने को फोर्स कर रहा था कुनाल को डॉक्टर ने रेस्ट करने को कहा था इसलिए बो घर था और स्नेहा को अकेला कॉलेज जाना पड़ रहा था स्नेहा डर रही थी कि रितिक कुनाल को कुछ कर ना दे इसलिए स्नेहा शांत रही और स्नेहा को ये डर सता रहा था कि जब कुनाल कॉलेज आएगा तो रितिक उससे फिर से लड़ेगा।
इसलिए स्नेहा ने अपनी फैमिली को सब बताकर कुनाल से शादी का प्रस्ताव रखा और सब खुशी-खुशी मान गए करीब 3 महीने से ज्यादा लग गए कुनाल को ठीक होने में और कुनाल के ठीक होते ही स्नेहा और कुनाल ने शादी करली उसके बाद स्नेहा मगल सूत्र पहनने लगी मांग में सिंदूर भरने लगी और कुनाल के साथ कॉलेज जाना शुरू कर दिया ।
रितिक देख कर चुप रह गया और स्नेहा को फिर कभी नहीं छेड़ा, अब कुनाल और स्नेहा अपना जीवन खुशी-खुशी व्यतीत कर रहे है और अच्छे से अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे है।
स्नेहा जैसी समझदार लड़की सबको मिलनी चाहिए और कुनाल के जितना सरीफ नहीं रहना चाहिए और रितिक जैसे लड़के से डरके नहीं रहना चाहिए मगर जो हुआ सही हुआ। तो दोस्तों तो ये थी Best Love Story in Hindi कैसी लगी आपको ये कहानी हमें कमेंट में अपनी राये जरूर बताएं धन्यवाद।
और भी कहानिया पढ़े –
अधूरी मोहब्बत ।
पहला प्यार अधूरा रहा ।
स्कूल सैड लव स्टोरी इन हिंदी ।
शक और डाइवोर्स भाग -1 ।
My Websites –
Follow On – Facebook