B38 – Sad Love Story in Hindi | नैंसी का अधूरा प्यार

आज की कहानी बेहद Sad Love Story in Hindi है, नैन्सी का प्यार अधूरा क्यों रह जाता है आज इस Sad Love Story in Hindi में पड़ेगे तो आइये साथ में पढ़ते है ये Sad Love Story in Hindi आखिर क्यों नैन्सी का प्यार अधूरा रह गया – Sad Love Story in Hindi

Sad Love Story in Hindi
Photo by Pixabay

Sad Love Story in Hindi

नैन्सी बड़ी खुसमिसाज़ किस्म की लड़की थी हमेशा हस्ती खिलखिलाती रहती थी नैन्सी के पिता ‘सुरेश’ पोलिस में एक हवलदार की नोकरी करते थे और बड़े भाई ‘नितिन’ सरकारी टीचर थे काफी पड़ी लिखी फैमलि से थी नैन्सी! नैन्सी घर में सबसे छोटी थी और सबकी लाडली भी, इसलिए शुरुवात से ही उसकी सारी ख्वासें पूरी होती आई थी।

नैन्सी एक लड़के ‘प्रीतम’ से बेहद प्रेम करती थी, प्रीतम भी नैन्सी से बहुत प्यार करता था! एक दिन नैन्सी और प्रीतम मिले तो प्रीतम ने नैन्सी से बातों ही बातों में पूछा – हमारी शादी कैसे होगी! तो नैन्सी ने हस्ते हुए जबाव देकर कहा – क्यों क्या प्रॉब्लम आयेगी अपनी शादी में!  नैन्सी को ये लगता था कि शादी आसानी से हो जायेगी ।

उसे बचपन से ही हर चीज एक बार कहने पर मिल जाती थी इसलिए उसे लगता था कि शादी भी एक बार कहने पर हो जायेगी। और फिर प्रीतम – बहुत प्रॉब्लम है परिवार बाले कैसे मानेंगे! नैन्सी – क्यों क्या बुराई है मुझमें! प्रीतम – मैं अपने घर की नहीं तुम्हारे घर की बात कर रहा! नैन्सी हस्ते हुए फिर बोलती है – पागल मेरे परिवार बाले मेरी सभी बातें मानते और ये भी मान जायेंगे!

दोनों खुश हो जाते है और इस बात को ज्यादा सीरियस नहीं लेते, और फिर जब नैन्सी प्रीतम की बाइक पर बैठ कर आ रही थी तो नैन्सी के भाई के किसी दोस्त ने नैन्सी को देख लिया और नैन्सी के भाई नितिन को सब कुछ बता दिया।

जब नैन्सी घर गयी तो सब नैन्सी का इंतज़ार कर रहे थे, नैन्सी की भाभी अपने पति नितिन से बार-बार कह रही थी कि ज्यादा मत डाटना! और जैसे ही नैन्सी आई, नैन्सी के पापा ने नैन्सी से पूछा – कहा गयी थी बेटा! और दूसरी तरफ से नितिन बोला – सच बताना झूठ नहीं! तो नैन्सी समझ गयी कि इन्हे शायद पता चल गया।

इसलिए नैन्सी ने सच बताते हुए बोला – पापा, भैया मैं प्रीतम से मिलने गई थी! भैया गुस्से में नैन्सी से कहते है – कौन है ये प्रीतम! नैन्सी – भैया गुस्सा क्यों कर रहे! पीछे से नैन्सी की भाभी ‘विमला देवी’ आयी और कहने लगी – – चलो मेरे साथ कमरे में! और फिर विमला अपने पति को इशारा करते हुए नैन्सी को अपने कमरे में ले गयी।

उसके बाद नैन्सी से शांति से पूछा – ये प्रीतम कौन है! नैन्सी मुह लटकाये बैठी थी, विमला दोबारा पूछती है – बताओ कौन है प्रीतम! नैन्सी रोते हुए कहती है – पहले आप बताओ भैया ने चिल्लाया क्यों मुझपर! भाभी– अरे भैया है फिक्र होती उन्हे किसी अंजान के साथ घूम रही थी इसलिए! नैन्सी – पहले तो कभी नहीं चिल्लाये!

नैन्सी को अभी भी ये लग रहा था कि प्यार शादी छोटी सी बात है, विमला – तो कौन है ये प्रीतम बता क्यों नहीं रही! नैन्सी कुछ देर चुप रहती है, उसके बाद विमला दोबारा पूछती है तो नैन्सी जबाव देती है और कहती है – प्यार करते प्रीतम से और शादी करना चाहते! नैन्सी की भाभी इतना सुनकर बाहर चली गयी।

बाहर जाकर अपने पति नितिन को बुलाया और उसे बताया और कहा – नैन्सी प्रेम करती है उस लड़के से और शादी करने की कह रही है! ये सुनकर नितिन बाहर से ही नैन्सी को डाटते हुए कहता है – नहीं हो सकता ये और आज के बाद उससे मिलने गयी तो बहुत पिटाई होगी तुम्हारी!

नैन्सी डर जाती है और अब उसे समझ आता है कि शादी हसी खेल नहीं है और जैसा बो सोचती थी बैसा होना बहुत मुश्किल है। उसके बाद नैन्सी प्रीतम को मैसेज करती है – घर पर कोई नहीं मान रहा शादी के लिये क्या करे! प्रीतम चौक जाता है और कहता है – तुमने बता दिया क्या घर पर! नैन्सी – हाँ उन्होंने पूछा तो बता दिया! प्रीतम – पागल हो तुम बिल्कुल से!

उसके बाद नैन्सी अपनी भाभी से पूछती है और कहती है – क्यों नहीं मान रहे भैया क्या प्रॉब्लम है! विमला ने नैन्सी को समझाते हुए कहा – देखो नैन्सी बो लड़का नीची कास्ट का है तुम्हारे भैया ने सब पता कर लिया, इसलिए नहीं हो सकती शादी वहां! नैन्सी – तो कास्ट से क्या होता कुछ भी हो जाये मैं उसी से करूँगी शादी कह देना आप भैया से!

और फिर नैन्सी के पिता और भाई दोनों नैंसी के लिए लड़का देखता है और नैन्सी को बिना दिखाये ही शादी फिक्स कर देते है, और इस बात कि कोई नैन्सी को भनक तक नहीं पढ़ने देता है। और फिर एक दिन घर की सजाबट होती है और फिर नैन्सी अपनी भाभी के पास जाकर पूछती है – ये घर को सज़ा क्यों रहे है! भाभी खुश होकर कहती है – क्योंकि कल तुम्हारी सगाई है!

नैन्सी एक दम से शौक होकर खड़ी रह जाती है और भाभी से कहती है – मुझे नहीं करनी ये सगाई वगाई भाभी! और रोने लगती है। विमला उसे कमरे में ले जाती है और कहती है देखो सब रिस्तेदार देख रहे ऐसे मत रो! नैन्सी गुस्से में – देखने दो लेकिन मैं ये सगाई और शादी नहीं करुगी!

और फिर भाग कर अपने कमरे में चली जाती है, कमरे में जाकर प्रीतम को फोन करके कहती है – कल मेरी सगाई हो रही किसी ने मुझे बताया नहीं अब मैं क्या करू! प्रीतम – मैं तुम्हारे फोन का ही इंतज़ार कर रहा था, मुझे सब पता चल गया है! नैन्सी रोते हुए – क्या करे अब! प्रीतम धीमे आवाज़ में कहता है – देखो अब एक ही रास्ता है भाग चलो!

नैन्सी घबराते हुए कहती है – कैसे? प्रीतम – आज रात को मैं तुम्हारे घर के पास बाली गली में मिलुगा तुम अपना सामान लेकर आ जाना! नैन्सी को भी यही सही लगता है और नैन्सी हाँ कह देती है। शाम को नैन्सी अपने कमरे सामान पैक कर लेती है और रात को 12 बजे के बाद प्रीतम को फ़ोन करती है, प्रीतम गली में खड़ा अपने एक दोस्त के साथ नैन्सी का इंतज़ार कर रहा था।

नैन्सी भी डरते-डरते घर से निकलती है लेकिन विमला उसे देख लेती है उसके हाथ में एक बैग था जो विमला को शक की और ले जाता है इसलिए विमला नैन्सी के पास जाकर उसे रोक लेती है और पूछती है – कहा जा रही इतनी रात को! नैन्सी घबरा जाती है और जल्दी-जल्दी में कहती है – कही नहीं, कही नहीं! विमला नैन्सी का हाथ पकड़ के एक तरफ ले जाती है।

नैन्सी को अपने गहने उतार कर देती है और कहती ये अपने साथ ले जाओ काम आएंगे और कहती है – और सुनो तुम अपने साथ अपने भाई पिता सबकी इज़्ज़त लेकर जा रही हो! नैन्सी रोते हुए अपनी भाभी को गले लगाती है और कहती है – क्या करे भाभी मैं प्रीतम के बिना नहीं रह सकते, आप कुछ करो प्लीज! विमला नैन्सी को समझा कर चुप कराती है और कहती है –

देखो तुम्हारे भाई और पापा ने तुम्हारी सारी जिदे पूरी की है तुम्हे भी पता है ये बात, क्या तुम उनके लिए इतना नहीं कर सकती! नैन्सी – लेकिन आप ही बताओ मैं उस लड़के को जानती तक नहीं ना ही मैंने उसे देखा है उसके साथ कैसे खुश रहूंगी मैं! विमला – मैंने भी तुम्हारे भैया को नहीं देखा था लेकिन मैं खुश हूँ ना! नैन्सी – आपने किसी से प्यार नहीं किया था आपको तो किसी ना किसी से शादी करनी ही थी!

विमला – ठीक है अगर तुम अपने भाई पिता के बगैर रह सकती तो चली जाओ मैं तुम्हे नहीं रोकूंगी! नैन्सी चुप रह जाती है और अपना बैग रख देती है, उसके बाद विमला नैन्सी को उसके कमरे तक लेकर जाती है और उससे कहती है – देखो नैन्सी तुम एक इंसान के लिए अपना परिवार कैसे छोड़ सकती! नैन्सी विमला की बात से सहमत हो जाती है।

नैन्सी का फ़ोन बजता है उसपे प्रीतम का फ़ोन आ रहा था, नैन्सी अपनी भाभी को फोन देती है, विमला प्रीतम से फ़ोन उठाकर बात करती है और उससे कहती है – बो नहीं आ रही प्रीतम तुम घर चले जाओ और उसे हमेशा के लिए भूल जाओ! प्रीतम रोने लगता है और कहता है – भाभी मैं नहीं रह पाउगा उसके बिना प्लीज भेज दीजिये! 

विमला फ़ोन रख देती है और नैन्सी को लिटाकर सोचते-सोचते अपने कमरे में जाती है। सुबह होते ही नैन्सी की सगाई की तयारी होने लगती है लेकिन विमला सोच में डूबी थी और सोच रही थी कि ये गलत हो रहा है, वह सीधी अपनी सास के पास जाती है और कहती है – मम्मी जी आपको नहीं लगता कि ये गलती हो रहा है! मम्मी जी – क्या करे बहु अपनी नहीं चलेगी इस घर में! और विमला चुप रह जाती है।

सब कुछ चुप चाप देख रही थी विमला, और उसे नैन्सी पर तरस आ रहा था इसलिए विमला अपने पति के पास गयी और उनसे कहा – ये गलत कर रहे आप! नितिन – क्या? विमला – उसकी शादी जबरदस्ती मत करबाओ बो खुश नहीं रह पायेगी! नितिन गुस्से में विमला को थप्पड़ मरता है और कहता है – अब तू बताएगी क्या सही है और क्या गलत! नैन्सी  ये सब बाहर से देख लेती है।

रात के 8 बज गए थे और नैन्सी त्यार अपने कमरे में बैठी थी, विमला उसे बुलाने गयी तो नैन्सी ने विमला को गले लगाया और कहा – आप परेशान मत होना भाभी मैं खुश हूँ! इतना कहते ही नैन्सी चुप रह जाती है और विमला के गले से लग कर सबको हमेशा के लिए छोड़कर चली जाती है। विमला चिल्लाती है और जोर-जोर से रोने लगती है, सभी भाग कर नैन्सी के कमरे में जाते है और देखते है कि नैन्सी विमला कि गोद में लेटी है और सबको छोड़ कर जा चुकी है। कोई कुछ बोलने लायक नहीं बचा था सब सांत से हो गए थे

प्रीतम को पता चलता है तो प्रीतम नितिन और नैन्सी के पिता को ज़िम्मेदार ठहरता है। प्रीतम नैन्सी कि यादों में अभी तक जूझ रहा है और नैन्सी का पूरा परिवार अपनी ज़िद के चलते अपने आप को कोसता रहता है।

और भी Sad Love Story in Hindi कहानियां पढ़े – 

धोखा। Sad Love Story in Hindi

लिव इन रिलेशनशिप ब्रेकअप लव स्टोरी हिंदी में । Breakup Story

पहला प्यार अधूरा रहा । Sad Love Story Hindi

तीन दोस्तों की कहानी | Sad Love Story Hindi

My Websites-

TheTopWorld
DeeranLyrics

Follow on – Facebook

Leave a Reply