B05 – एक प्रेम कहानी – love story in hindi

love story in hindi

दुख तो हर किसी को है लेकिन तरुन का दुख अलग है इतना ज्यादा बोलने वाला लड़का एक दम से चुप कैसे हो गया ।

पूरी क्लास मे शोर हो रहा था सब किसी ना किसी से बात कर रहे थे लेकिन सबसे पीछे बैठा लड़का बिल्कुल शांत था चहेरे पर घनी दाड़ी और किसी की याद दिख रही थी मन कर रहा था उसके दिल मे जाकर उसका दुख देख सकते । love story in hindi

मुस्कान पीछे जाकर उसके साथ बैठे गयी उसने मुस्कान को भी नही देखा मुस्कान ने उस से बात करने की कोशिश की लेकिन उसने बात भी नही की

मुस्कान ने दुबारा से उसका नाम पूछा उसने बड़ी धीमी आबाज मे जबाब दिया और अपना नाम बताया तरुन
मुस्कान ने कहा बोल लेते हो मुझे तो लगा था गूंगे हो और हसने लगी मगर बो नही हँसा मुस्कान उसे हँसाने की कोशिश कर रही थी ।

अगले दिन मुस्कान ने उससे पूछा इतने उदास क्यों रहते हो उसने कोई जबाब नही दिया मुस्कान ने बहुत बार पूछा लेकिन उसने कुछ नही बोला लेकिन मुस्कान ने भी ठान लिया था के पता लगा के ही रहेगी रोज़ मुस्कान उससे यही सबाल करती लेकिन कोई जबाब नही देता

एक दिन उसने कह ही दिया क्यों जानना चाहते हो मेरे बारे मे मुस्कान ने कहा पता नही में तुम्हे ऐसा देखती हु तो दुख होता है वैसे आप कहा से है इसका जबाब ना देकर तरुन अपने मोबाइल पर लगी तस्वीर दिखता है और कहता है ये समीक्षा है ।

मुस्कान पूछती है समीक्षा कौन है इतने मे क्लास खतम हो जाती है मुस्कान उसको बाहर मिलने को कहती है और उसका फोन लेकर अपना नंबर डायल कर देती और तरुन का नम्बर सेव कर लेती है

मुलाकात

मुस्कान उसको बाहर मिलने बुलाती है तरुन मुस्कान से पास के एक पार्क मे मिलने जाता है मुस्कान कहती है ओह आ गये मुझे तो लगा था के नही आओगे आने के लिए थैंक्यू अब ये बताओ ये समीक्षा कौन है love story in hindi

तरुन की आँखो मे आँसू थे और दर्द के साथ उसने अपनी और समीक्षा के बारे मे बताया समीक्षा मेरी पत्नी है जो अब इस दुनिया मे नही है 6 महीने हो गए उसे सुसाइड किये हुए 6 साल का relationship था हम लोगो का पिछले 2 साल से बो अपनी फैमलि को शादी के लिए मना रही थी

लेकिन उसकी फैमलि नही मानी क्योंकि हम लोगो की कास्ट अलग थी इसलिए उसने सुसाइड कर लिया मुस्कान की आँखो मे आँसू आ गए मुस्कान ने तरुन से पूछा जब शादी नही हुई तो वो आपकी पत्नी कैसे ?

तरुन – मन से और दिल से एक दूसरे को पति पत्नी मान चुके थे उसके लिए किसी रशम या पंडित के मंत्र की जरूरत नही है

तरुन अपने आँसू रोक नही पा रहा था एस लग रहा था की वह रोना चाहता है चीख-चीख कर इसलिए वो वहाँ से उठकर चला गया मुस्कान भी उदास होकर अपने घर चली गयी और रात भर तरुन के बारे मे सोचती रही love story in hindi

अगले दिन कॉलेज मे क्लास मे तरुन अकेला बैठा थ और कोई नही आया था मुस्कान उससे जाकर पूछती है तुम रोज कॉलेज आते हो तरुन सिर हिला कर हां मे जबाब देता है

मुस्कान तरुन से रोज़ कॉलेज आकर क्या करते हो मुस्कान तरुन से उसके दोस्तो के बारे मे पूछती है तो तरुन के कोई दोस्त नही है वो अब अकेला है पहले उसके दोस्त थे जब उसकी ज़िंदगी अच्छे से चल रही थी

इसे भी पढ़े

कॉलेज का प्यार

दोस्ती

मुस्कान तरुन को अपना दोस्त बनने को कहती है अब मुस्कान भी तरुन के लिए रोज़ कॉलेज आती है और उसका दुख कम करने की कोशिस करती है और उसे हँसाने की कोशिस करती है

काफी दिन बीत गए तरुन अब हसने लगा था उसे लगने लगा था के अब बो अकेला नही है

प्यार हुआ

धीरे- धीरे मुस्कान तरुन को पसन्द करने लगी थी उसे तरुन के साथ रहना अच्छा लगता था लेकिन मुस्कान को तरुन से अपने प्यार इज़हार करने से डर लग रहा था कही तरुन से दोस्ती ना टूट जाये और मुस्कान अब उसे दुखी नही देखना चाहती थी

इसलिए मुस्कान ने ये बात तरुन से छिपा कर रखी और उसकी दोस्त रहकर उससे प्यार करती रही लेकिन धीरे- धीरे समय निकल गया कॉलेज खत्म होने को था और मुस्कान के घर उसकी शादी की बात चल रही थी  love story in hindi

प्यार का इज़हार

कॉलेज के आखिरी दिन मुस्कान तरुन से कहती है मेरे लिए रिश्ते आ रहे इस साल मेरी फैमलि मेरी शादी कर देगी तरुन खुश होकर मुस्कान को बधाई देता है मुस्कान की आँखे नम थी उसे लगा था के मेरी शादी की बात सुनकर तरुन को अच्छा नही लगेगा

मुस्कान उदास चेहरा लेकर चली जाती और तरुन भी अपने घर चला जाता है लेकिन तरुन फिर खुश नही था उसे फिर वही सब पुरानी यादें सताने लगी उसे एहसास हो गया था के उसकी मुस्कान बापस लाने वाली मुस्कान है और वही मेरे जीवन की खुशाली है

इसलिए तरुन मुस्कान को फोन करता है और मुस्कान से कहता है मुझसे शादी करलो मुस्कान तुम्हारे बिना जीवन फिर रुक सा गया है मुस्कान की आँखो मे खुशी के आँसू आ गये और तरुन को मिलने बुलाया और गले से लगाकर शादी के लिए हाँ कहा love story in hindi

शादी

लेकिन प्रॉब्लम अब भी थी दोनो की कास्ट अलग थी तरुन की फैमलि तरुन की खुशी के लिये मान गयी थी लेकिन मुस्कान का परिवार उसके खिलाफ था तरुन की ज़िंदगी मे फिर वही पल मोड़ ले रहा था जो आज से 6 साल पहले हुआ था

तरुन डर गया था अब बो मुस्कान को खोना नही चाहता था पहले ही समीक्षा को खो चुका था उसने मुस्कान को फोन किया और डरी सी आबाज मे कहा सुनो मुस्कान परिवार माने या ना माने कोई गलत कदम मत उठाना अब सह नही पाऊगा  love story in hindi

मुस्कान तरुन को तसल्ली देते हुए कहती है फिक्र मत करो ऐसा कुछ नही होगा मुस्कान काफी दिनों तक परिवार को मनाने की कोशिस करती रही लेकिन परिवार नही मान रहा था

एक दिन मुस्कान तरुन के पास जा पहुची और कोर्ट मैरेज करने को कहा तरुन ने कहा और परिवार उनका क्या होगा मुस्कान रोती हुए बोली माफी मांग लेंगे लेकिन में तुम्हे दुबारा से दुखी नही देख सकती

और उस दिन तरुन और मुस्कान कोर्ट मे जाकर शादी करते है और मुस्कान के घर जाते है और माफी मागते लेकिन परिवार उन्हे माफ नही करता कुछ दिन बीत गये और मुस्कान के मोहल्ले मे एक लड़की नेजान दे देती है कारण यही था के परिवार लव मैरेज के लिए नही मान रहा था

मुस्कान के परिवार की आँखे खुल जाती है और तरुन और मुस्कान को बुलाकर आशीर्वाद देते है और उनकी शादी एक बार फिर धूम धाम से करते है  love story in hindi

अब दोनो परिवार और तरुन मुस्कान बहुत खुश है और अपनी ज़िंदगी अच्छे से जी रहे है ।

परिवार को यहाँ समझना चाइये के बच्चों की खुशी मे ही उनकी खुशी है कई लड़के लड़किया केवल इस बजह से ही अपनी जान देते है ।

Leave a Reply