
मुंबई शहर मे नया ऑफिस जॉइन किया था अच्छी सैलरी थी लाइफ अच्छे से चल रही थी ” नमस्ते मेरा नाम देव है और मे ग्वालियर के से मुंबई नौकरी के लिये गया था काफी दिन मुंबई मे भटका लेकिन कुछ दिनों बाद मुझे जॉब मिल गयी थी जॉब मिलने के बाद लग रहा था कि सब सही चलेगा लाइफ मे अब लेकिन मुसीबत पूछ कर नही आती
ऐसा ही हुआ कुछ मेरे साथ कोई आया मेरी लाइफ मे और ट्रेन की स्पीड की तरह चला गया | रेंट पर रूम लिया था काफी ज्यादा रेंट था और बहुत सी प्रॉब्लम थी बिजली, पानी सबकी समस्या थी सोचा कोई पार्टनर मिल जाये जिसके साथ छोटा सा फ्लैट भाड़े पर लेलेगे
रूम पार्टनर – sad love story in hindi
काफी दिन रूम पार्टनर की तलाश की लेकिन कोई मिला नही तो मैंने फेसबुक पर रूम शेयरिंग के लिए एक पोस्ट डाल दी दो दिन बाद ही रूम पार्टनर मिल गया और वह मेरे ही ऑफिस मे काम करती थी जी हां वह एक लड़की थी मन मे सोच तो रहा था क्या एक लड़की के साथ रहना सही है लेकिन फिर ज्यादा नही सोचा और एक फ्लैट भाड़े पर ले लिया |
लड़की का नाम अनु था और उसकी भी प्रॉब्लम मेरे जैसी ही थी और सबसे अच्छी बात ये थी कि अनु मेरी Cursh थी लेकिन मै कभी अपने दिल की बात उसे बता नही पाया खुद से ही ये लगता था कि मै उसके लेवल का नही हूँ लड़की के साथ रूम शेयर करने का एक फायदा और मिल गया था खाना अच्छा मिलने लगा था और बनाने की टेंशन भी खत्म हो चुकी थी
इसे भी पड़े – मोहब्बत में झूठ
सब कुछ सही चल रहा था अनु और मेरी दोस्ती भी काफी अच्छी हो गयी थी पैसों मे भी ज्यादा बचत होने लगी थी इसलिए मै घर पर ज्यादा पैसे भेज पा रहा था अनु से ज्यादा बात नही कर पाता था एक दिन अनु ने खुद से ही कहा साथ ऑफिस चलने को अपनी स्कूटी पर उसके बाद फिर उसकी स्कूटी पर रोज़ ऑफिस जाने लगा था ऐसा लग रहा था कि वह भी शायद मुझे पसंद करती थी
घूमना – फिरना – sad love story in hindi
एक दिन मैंने अनु से मुंबई घूमने को कहा डर लग रहा था कही मना न करदे लेकिन अनु ने हाँ कह दिया रात का समय था करीब 8 बजे होंगे मै और अनु समुद्र किनारे घूम रहे थे काफी डंडी हवा चल रही थी उपर से सर्दियों का समय था काफी जगह घूमे मोमोस खाये दोनो ने साथ उसे मोमोस बहुत पसंद थे
धीरे – धीरे काफी घूमने लगे थे अनु अपनी सारी बाते शेयर करती थी उसका बॉयफ्रेंड था उसने बताया वह जिससे प्यार करती थी बो काफी लड़कियों से बात करता था और अपने मतलव के लिए यूज करता था इसलिए अनु ने उससे Breackup कर लिया था Read this website
साथ रहते – रहते प्यार हुआ – sad love story in hindi
अनु का दिल साफ था उसके साथ रहते – रहते ऐसा लगने लगा था ज़िंदगी भर के लिए उसे अपनी बाँहो मे छिपा लू मैंने सोच लिया था कि शादी तो अनु से ही करुगा उससे प्यार हो गया था बहुत जब भी सोचा कि आज प्रपोज करू लेकिन फिर लगता था साथ ही तो है कहा जा रही और ऐसे ही काफी दिन गुजर गये ।
एक दिन अनु ने बताया वह 5,6 दिन के लिए गाँव जा रही है मैंने कहा ठीक है उस दिन अनु गाँव चली गयी मै भी अपने घर आ गया 5,6 दिन के लिये मेरे पास उसका नंबर नही था कभी जरूरत ही नही पढ़ी साथ ही तो रहते थे साथ ऑफिस आते जाते थे उन 5,6 दिन बहुत याद आई उसकी
Return मुंबई – sad love story in hindi
आज मै मुंबई बापस जा रहा हूँ बहुत खुश हूँ क्योंकि इतने दिन बाद अनु से दुबारा मिलुगा पता नही था ये खुशी ज्यादा देर तक की नही है जैसे ही मै फलैट पर पहुँचा तो ताला लगा था फिर दिल मे ख्याल आया कि अनु शायद ऑफिस चली गयी होगी घर के अंदर गया तो अंधेरा ही था सारी चीजे वैसी ही पड़ी थी जैसी मे छोड़ कर गया था
फिर सोचा कि 1,2 दिन मे आ जायेगी लेकिन अनु को 1 हफ्ता हो चुका था वह नही आई उसके बिना अच्छा नही लग रहा था किसी भी काम मे मन लग रहा था लगने लगा था कि शायद अनु बापस नही आयगी उस दिन सोच रहा था काश नंबर लिया होता तो पूछ सकता ना ही उसके गाँव का कुछ पता था कहा है
एक आस – sad love story in hindi
ऑफिस से अनु का पता और नंबर निकलवाने की कोशिस की लेकिन ऑफिस की पॉलिसी के खिलाफ था ये इसलिए वहाँ से भी कुछ नही हुआ ना ही नंबर था और ना ही पता बस एक आस लगाए बैठा था कि कही से कैसे भी बो आ जाये फिर कभी जाने नही दुगा उसे दूर खुद से ।
फिर मिले दिल खिले – sad love story in hindi
करीब एक महीने बाद अनु आयी मै ऑफिस मे था शाम को घर गया तो दरवाजा खुला था उदास दिल खुश होने लगा था अंदर गया तो अनु किचन मे खाना बना रही थी उस दिन बिना सोचे समझे जाकर अनु को गले से लगा लिया बहुत सुकून मिला था उसे गले से लगाकर मैंने पूछा इतने दिन बाद कहा थी उसने कहा ” हाँ गाँव मे परिवार मे शादी थी इसलिए किसी ने आने नही दिया Sorry तुम्हे Invite नही कर पायी तुम्हारा नंबर नही था “
ये सुनकर होश मे आया कि हम दोस्त है और फिर गले लगने के लिए माफी मांगी लेकिन उसने बोला “कोई बात नही ” सुनकर अच्छा लग रहा था कि उसने भी मुझे याद किया होगा और सबसे पहले मैंने उसका नंबर लिया और फिर से मेरे दिन खुशियो से भर चुके थे इतना खुश था कि अपने दिल की बात दिल मे ही रखे रहा उसके साथ रहता था तो लगता ही नही था कि अब छोड़ कर या कभी दूर होगी
सभी को ये लगने लगा था कि अनु और मै Living Relationship मे है लेकिन हम सिर्फ दोस्त थे प्यार था एक तरफा उसका पता नही करती थी या नही इसलिए एक दिन सोच लिया था कि अपने दिल की बात अनु को बताऊँ ऐसे कब तक चलता रहेगा
प्यार का इज़हार – sad love story in hindi

अगले दिन की सुबह सोचा था अनु को प्रोपोज़ कर दुगा शाम को समुंद्र किनारे ले जाकर अनु को अपने दिल की बात बता ही दुगा दिन निकल नही रहा था शाम का इंतज़ार था लेकिन किसे पता था कि ज़िंदगी को एक अलग ही मोड़ लेना था ऑफिस से घर जा रहे अनु स्कूटी चला रही थी और मै पीछे बैठा था तभी अचानक से एक कार तेजी से हमारी स्कूटी मे लगती है
उस समय कुछ समझ नही आया मुझे धुँधला सा दिखाई दिया था कि अनु और स्कूटी सड़क पर घिसटते दिखाई दे रही थी मै कुछ नही कर पाया जब होश आया तो पता चला कि अनु की आखिरी साँसे चल रही है और बच नही पायगी बो ये सुनकर सब रुक सा गया था रोना आ रहा था बहुत मैंने वहाँ एक नर्श से कहा अनु से मिलना है
आखिरी मिलन – sad love story in hindi
बड़ी मिन्नते करने के बाद नर्श डॉक्टर से इज़ाज़त लेकर आयी और अनु के पास लेकर गयी अनु को मशीनों ने घेरा था देख रहा था अनु कुछ कहना चाह रही है पास गया अनु ने और पास आने को कहा जाते वक़्त अनु ने कहा तुम्हारी पत्नी बनना चाहती थी पहले दिन से ही लेकिन कह नही पायी मेरी मांग भरदो मैने अनु की मांग भरी और रोते हुए कहा मै भी नही कह पाया यार मत जाओ मुझे छोड़कर और फिर अनु मुझे हमेशा के लिए छोड़कर चली गयी
उसकी आँखो मे देखा था मैंने बो जीना चाहती थी मेरे साथ अपने परिवार के साथ लेकिन उसके शरीर ने उसका साथ छोड़ दिया था बहुत याद आती है उसकी I Miss You Anu ।
अगर मै या अनु पहले ही एक दूसरे को अपने दिल की बात बता देते तो शायद और अच्छे से जी लेते । जो भी दिल मे है जिसके लिए है और जिससे जो बात करनी है आज ही करलो कल का पता नही क्या होगा ।