
ये कहानी है hindi story राज नाम के एक लड़के की राज रामपुर गाँव मे रहता था राज की कहानी की शुरुवात रामपुर गाँव से ही होती है राज और उसका दोस्त रवि दोनों की दोस्ती पूरे रामपुर मे मशूर थी दोनों जहाँ जाते साथ जाते थे राज के पिता सरकारी नौकरी करते थे
राज और रवि पूरे गाँव मे घूमते रहते थे और स्कूल मे भी हमेशा अच्छे नंबरो से पास होते थे एक दिन राज और रवि बाजार से होते हुए स्कूल जा रहे थे तभी राज ने एक लड़की को बाजार मे देखा राज को लड़की अच्छी लगी और राज ने रवि से कहा रवि ने भी लड़की को देखा और कहा अरे ये तो अपनी सामने बाली गली मे रहती है
राज खुश हो गया रवि और राज उस गली मे उस लड़की को देखने गए लेकिन लड़की नही दिखी अगले दिन फिर गये तो उस दिन लड़की हैड पंप से पानी भर रही थी राज उस लड़की को देख रहा लड़की के माथे से पसीना निकल रहा उस दिन धूप बहुत थी
बरसात – hindi story
राज ने देख कर भगवान् जी से कहा बरसात करवाओ आप यकीन नही मानोगे बरसात होने लगी थी शायद उस वक़्त राज की दुआ दिल से निकली थी लड़की बारिश मे नहाने लगी और नाचने लगी राज देखता रह गया और उसे देख खुश होता रहा थोड़ी ही देर बाद लड़की चली गयी
राज ने रवि से कहा “भाई उस लड़की से सच्चा प्यार हो गया है शादी करनी है उसी से ” रवि सुनकर हँसने लगा और कहने लगा ” तुझे हर लड़की से प्यार हो जाता है ” फिर दोनों वहाँ से चले जाते है एक अगले दिन फिर राज और रवि गये राज लड़की को हैड पंप और उसके घर तरफ देखने लगा लेकिन उस दिन लड़की नही दिखी राज उदास होकर बापस आ गया
फिर से मुलाकात – hindi story
काफी दिन तक राज को वह लड़की दिखाई नही दी फिर एक दिन राज और रवि को स्कूल से घर आते समय वही लड़की दिखाई दी राज ने छुप कर लड़की का पीछा किया लड़की बस स्टैंड तरफ जाते दिखाई दी और वही सामने एक कोचिंग मे चली गयी राज ने टाइम देखा और फिर वहाँ से चला गया
राज अब घर की बजह बस स्टैंड पर उस लड़की को देखने जाने लगा रवि भी साथ जाता था लड़की की छुट्टी के टाइम पर भी राज उसे देखता था रवि राज से कहता है ” कब तक ऐसे ही देखता रहेगा बात कर ” राज भी बात करने की सोचने लगता है
राज की बात – hindi story
एक दिन राज लड़की को रोकता है और उसे प्रपोज कर देता है लड़की गस्से मे राज को कहती है ” अभी चिल्ला के बुलाये सबको ज्यादा अशिक़ी चड़ी है क्या ” इतना कहकर लड़की चली जाती है रवि हँस रहा था और राज से कहता है ” अपनी अशिक़ी बंद करदे भाई बरना पिटेगा ” राज मुस्कुरा देता है और कहता है ” बात तो करके रहुंगा चाहे कुछ हो जाये ” रवि कहता है ” तु पिटकर ही मानेगा ”
इसे भी पड़े – sad love story
राज नही माना और जाबूझकर उस लड़की के सामने आता और उसे देखता गाँव मे जिस दिन लाइट नही आती थी उस दिन सबको हैड पंप से ही पानी भरना पढ़ता था एक दिन लाइट नही आई उस दिन राज मम्मी के साथ सामने बाली गली के हैड पंप पर गया लंबी लाइन थी बो लड़की भी बही थी राज ने सबकी पानी भरने मे मदद की ।
राज उस लड़की को देखने रोज़ रोज़ जाता था एक दिन लड़की ने खुद रुककर कहा ” क्या चाहते हो तुम ” राज ने कहा ” तुम्हे चाहता हूँ बहुत ” लड़की ने जबाब देते हुए बोला ” ठीक है चलो मान लिया बन गयी मे तुम्हारी गर्लफ्रेंड उसके बाद ” राज कहता है ” शादी होगी उसके बाद पढ़ाई पूरी होने के बाद तुम्हारे साथ अपना भबिस्य देखता हूँ ” इतना सुनकर लड़की वहाँ से चली जाती है
प्यार हुआ – hindi story
कुछ दिनों तक लड़की राज को नोटिस करती है और एक दिन राज को बस स्टैंड पर ही पास बुलाकर लव लेटर देती है और चली जाती है राज खुश होकर सीधा रवि के पास जाता है और लेटर पढ़ता है ” तुम्हारा प्रपोजल मुझे मंजूर है लेकिन शादी तक साथ देना बीच रास्ते मे हाथ मत छोड़ना मेरा ” राज खुश हो जाता है और नाचने लगता है
अगले दिन राज एक लेटर लिखता है और उस लड़की से नाम पूछता है लड़की भी लेटर मे अपना नाम लिखती है ” अर्चना ” और पूछती है ” आपका नाम क्या है ” दोनों रोज़ एक दूसरे को लव लेटर लिख कर एक दूसरे से बात करने लगे थे और छुप छुप कर अपने घर के फोन से भी बात करते थे साल बीत गये दोनों के स्कूल खतम हो गये अब दोनों कॉलेज मे गये थे

दिल टूटे – hindi story
राज अर्चना के अलाबा भी कुछ लड़कियो से बात करता था लेकिन अर्चना से वह सच्चा प्यार करता था एक दिन राज अपनी ही गली की एक लड़की के साथ उसके घर मे पकड़ गया ये बात पूरे गाँव मे फेल गयी अर्चना को भी ये बात पता चली अर्चना बहुत रोयी और राज से बात नही की लेकिन किसी तरह राज ने एक लेटर लिखा और उसमे झुठ लिखते हुए कहा ” जो सबको दिख रहा है बो सब झूठ है मै तो उसकी एक टैबिल रख वाने मे मदद कर रहा था मेरा बिश्वास करो ” अर्चना राज के झुठ को सच मानकर उसे माफ कर देती है
love stories in hindi
लेकिन एक दिन अर्चना राज से फोन पर बात कर रही थी अर्चना के भाई ने सारी बाते सुन ली उस दिन अर्चना की बहुत पिटाई हुई अर्चना ने अपने घर मे बोला ” शादी करेगे उसी से ” लेकिन अर्चना के परिवार बाले नही मान रहे थे यहाँ राज के घर पर भी सब पता चल चुका था राज ने भी शादी करने को कहा लेकिन अर्चना छोटी जाति की इसलिए राज के परिवार बाले नही मान रहे थे
दूसरी तरफ अर्चना शादी के लिये अपने परिवार से लड़ रही थी कुछ महिनो बाद अर्चना के की शादी पक्की हो गयी और यहाँ राज के परिवार ने अर्चना से दूरी बनाने को कहा ऐसे ही थोड़े ही दिनों मे अर्चना की शादी हो गयी और राज अर्चना एक दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो गए राज काफी दिन रोया और अपने झूठ की गलती की सज़ा समझता रहा
मूव ऑन ( Move on ) – hindi story
कई महिनो तक राज डिप्रेस रहा लेकिन फिर धीरे धीरे उसे समझ आने लगा था कि मूव ऑन करने मे ही भलाई है फिर राज ने अपना कॉलेज पुरा किया और नौकरी की त्यारी करने के साथ साथ गाँव में कोचिंग पढ़ाई कुछ दिनों मे पास के गाँव मे भी राज Compition की कोचिंग पढ़ाने जाने लगा
फिर से मोहब्बत – hindi story
पास के गाँव मे एक प्रिया नाम की लड़की भी राज के पास पढ़ने आती थी राज उसे काफी पसंद था उसने राज को प्रपोज़ किया और शादी करने को कहा राज ने प्रिया से पुरा नाम पूछा प्रिया और राज की जाति एक ही थी इसलिए राज ने बिना कुछ सोचे समझे हां कह दिया कुछ महिनो बाद राज की सरकारी नौकरी लग गयी
शादी – hindi story
राज को भी धीरे धीरे प्रिया से प्यार हो गया था और करीब एक साल बाद राज ने प्रिया से शादी करली राज का परिवार इस बार कुछ नही कह पाया क्योंकि दोनों की जाति एक थी और राज की खामोशी अगर प्रिया से शादी करके खुशी बनती है इसलिए भी राज का परिवार शादी के लिए मान गया 2 साल बाद उन्हे एक लड़की पैदा होती है और अभी दोनों खुशी से अपना जीवन व्यतीत कर रहे है