B30 – Very Sad Story in Hindi । एक झूठ की सजा ज़िंदगी भर

एक झूठ की सजा ज़िंदगी भर मिल सकती है और अच्छी खासी ज़िंदगी को ख़राब कर सकती है Very Sad Story in Hindi ये कहानी में एक झूठ की सजा ज़िंदगी भर उठानी पड़ी। बेहद दुखभरी है ये कहानी Very Sad Story in Hindi क्या है बो झूठ और क्या मिला झूठ बोलने का परिणाम आइये जानते है ये कहानी में एक झूठ की सजा ज़िंदगी भर Very Sad Story in Hindi

एक झूठ की सजा ज़िंदगी भर - Very Sad Story in Hindi
Photo by – Pexels

एक झूठ की सजा ज़िंदगी भर – Very Sad Story in Hindi

रिचा और कार्तिक की अर्रेंज मैरेज हुई थी क्या था की कार्तिक शुरू से ही थोड़ा बिगडा था और ऐसे ही दोस्त यारों के साथ घूमता रहता था इसलिए घरवालो ने कार्तिक की शादी करवा दी। कार्तिक की शादी रिचा से हो गयी, रिचा बहुत अच्छी लड़की है लेकिन कार्तिक अभी भी नहीं सुधरा था कई लडकियों से बात करता था और दोस्तों के साथ घूमता रहता था ।

सच छिपाना – Very Sad Story in Hindi

कार्तिक के परिवार ने रिचा की फैमिली को ये सब पता नहीं चलने दिया ये सोच कर कि कार्तिक शादी के बाद सुधर जायेगा। इसलिए झूठ बोलकर कार्तिक की शादी रिचा से करवा दी और शादी के कुछ दिनों बाद ही कार्तिक दोस्तों के साथ देर रात तक घर से बाहर रहने लगा। इसलिए एक दिन रिचा फिक्र करते हुए कार्तिक को फोन करती है लेकिन कार्तिक फोन बार-बार काट दे रहा था।

करीब रात के 12 बजे कार्तिक घर आया और रिचा ने उससे पूछा – फोन क्यों काट रहे थे हमें कितनी फिक्र हो रही थी कहाँ थे आप ” कार्तिक रिचा की बात को अंदेखा करते हुए किचन में खाना लेने चला जाता है। रिचा कार्तिक को खाना देती है और उसके बाद दोबारा रिचा कार्तिक से पूछती है – कहाँ गये थे आप” और फिर कार्तिक झुठ बोलते हुए कह देता है कि थोड़ा काम था।

शादी के एक महीने बाद तक कार्तिक को घर पर ही देख कर रिचा सोचती कि ये काम पर क्यों नहीं जाते इसलिए एक दिन रिचा ने कार्तिक से पूछा – आप काम पर क्यों नहीं जा रहे अब तो शादी को एक महीने से ज्यादा हो गया ” कार्तिक हिचकता हुआ फिर झूठ कहता है कि – ऑफिस से छुट्टी ले ली थी 2 महीने की ” रिचा के परिवार में बताया गया था कि कार्तिक एक बड़ी कंपनी में एकाउंटेंट का काम करता है लेकिन असल में कार्तिक कोई काम करता ही नहीं है।

दो महीने बाद रिचा ने फिर से कार्तिक से कहा – दो महीने से ज्यादा हो गये आप अभी भी काम पर नहीं जा रहे ” कार्तिक चुप रह गया लेकिन रिचा समझ गयी थी कार्तिक की आँखो में देख कर कि कार्तिक झूठ बोल रहा है इसलिए रिचा ने फिर कहा – बता क्यों नहीं रहे क्या बात है सच क्यों नहीं बता देते ” कार्तिक गुस्से में कहता है – नहीं करते कोई काम झूठ बोला था तुमसे अब दोबारा मत पूछना ।

कार्तिक के पिता और बड़े भैया सरकारी जॉब करते थे इसलिए कार्तिक को कभी जॉब नहीं करनी पड़ी ना उसने कभी सोचा और कार्तिक ने ना ही पढ़ाई में ध्यान दिया। और घरवालों की गैर जिम्मेदारी ने कार्तिक को बिगाड़ दिया ।

रिचा को इस बात का बहुत दुख हुआ की सबने उसकी फैमिली से झूठ बोला । ऐसे ही चलता रहा कार्तिक घूमता रहा दोस्तो के साथ। फिर जब रिचा ने एक दिन कार्तिक से कहा – आप ऐसे क्यों घूमते रहते आपके दोस्त तो आवारा है घूमते रहते फालतू ” कार्तिक रिचा को गुस्से में देखता है लेकिन कुछ कहता नहीं है।

अगले दिन शाम का समय था कार्तिक को बुलाने उसके दोस्त आये और बाहर से आवाज़ लगा कर कार्तिक का नाम लेते है – कार्तिक, कार्तिक जल्दी आ भाई ” रिचा को गुस्सा आता है और बो बाहर जाकर कार्तिक के दोस्तो से कहती है – बो नहीं आ रहे और आप लोग यहाँ मत आया करो ” कार्तिक के दोस्त सुन कर चले जाते है।

उस वक़्त कार्तिक बाथरूम में था तो उसे सुनाई नहीं दिया लेकिन जब कार्तिक अपने दोस्तों के पास गया तो उन्होंने बताया कि तेरी पत्नी ऐसे बोल रही थी हमसे, कार्तिक को सुनकर गुस्सा आ गया और दोस्ती यारी निभाने के चक्कर में रिचा को फोन करके दोस्तों के सामने ही गाली दे देता है और कहता है – अपनी हद में रहकर बात किया करो मेरे दोस्तों से समझी ” और फोन काट देता है।

ये भी पढ़े –  पूजा बेटी । Sad Story Hindi

रिचा ने सारी बातें अपनी मम्मी को बताई लेकिन रिचा की माँ ने उससे कहा – अब जैसा भी है वही है घर तुम्हारा और सबकी इज़्ज़त किया करो धीरे-धीरे सब ठीक हो जायेगा ” लेकिन रिचा को ये सब ठीक नहीं लग रहा था। रिचा ने कुछ दिनों बाद कार्तिक से फिर कहा – आप कोई काम क्यों नहीं देख लेते” कार्तिक गुस्से में बोलता है – तुझे क्या करना मैं काम करू या नहीं भूखी तो नहीं रहती ना तु ” कार्तिक इतने बुरे तरीके से बोलता है कि रिचा चुप रह जाती है और उदास होकर बैठ जाती है।

फिर जब कार्तिक घर से चला जाता है तब रिचा अपने ससुर से बात करती है और कहती है – पापा आप इनसे कहिये की काम करे दिनभर घूमते रहते है” ससुर – बहु सुनता कहा है बो इतने बार तो कह कर देख लिया ” रिचा – तो आप पैसे देना बन्द कर दीजिये जब पैसे नहीं होंगे तो काम करना ही पड़ेगा।

कार्तिक के पापा रिचा की बात पर गौर करते है और जब कार्तिक पैसे मांगने आया तो कार्तिक के पापा ने पैसे देने से मना करते हुए कहते है – अब तुम काम करो मैं पैसे नहीं दे सकता ” कार्तिक समझ जाता है कि रिचा ने उसके पापा को भड़काया होगा, इसलिए कार्तिक इस बार रिचा पर हाथ उठाता है और उसे मारता है, रिचा रोने लगती है और कार्तिक गुस्से में अपने दोस्तों के पास चला जाता है।

कार्तिक अपने दोस्तों के साथ बहुत शराब पी लेता है और घर जाकर रिचा से लड़ता है उसे गाली देता है। लेकिन फ़िर भी रिचा सहती रही और मार खाने के बाद भी कार्तिक को खाना खिलाती है और लेटा देती है क्यूंकि रिचा माँ ने सिखाया था पति जैसा भी हो उसकी सेवा करनी चाइये। कार्तिक के पिता ने कार्तिक को पैसे देना एक दम से बंद कर दिया था इसलिए कार्तिक गुस्से में जांबुझ् कर अपने दोस्तों से पैसे उधार लेकर शराब पी कर आता था और रोज़ रिचा से लड़ता था।

कुछ दिन बाद जब कार्तिक के ऊपर ज्यादा कर्ज़ा हो गया और फिर वही दोस्त कार्तिक से पैसे मांगने लगे और उल्टा सीधा बोलने लगे। लेकिन कार्तिक की समझ में अब भी नहीं आया और दूसरा क़र्ज़ लेकर कार्तिक ने पहला क़र्ज़ चुकाया ऐसे ही जब बहुत क़र्ज़ हो गया कार्तिक पर, तो सब अपने पैसे के लिए कार्तिक को धमकी देने लगे और परेशान करने लगे। रिचा ने कार्तिक से कहा भी अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा नौकरी कर लीजिये कोई सब ठीक हो जायेगा ।

फिर एक दिन क़र्ज़ के चक्कर में कार्तिक की लड़ाई हो गयी और कार्तिक उस वक़्त गुस्से में शराब पीकर रिचा को गुनेगार समझता है कि उसकी वजह से पैसे मिलना बंद हुए और उसकी लड़ाइयां हो रही है सबसे। इसलिए घर जाकर कार्तिक रिचा को बहुत मारता है और जब कार्तिक के माता पिता बीच में आते है तो उन्हें भी धक्का देकर कहता है – आप लोग बीच में मत आना बरना मुझसे बुरा कोई नहीं होगा “

कार्तिक की इन्ही हरकतों की वजह से कार्तिक का बड़ा भाई कार्तिक से मतलब नहीं रखता और उसकी पत्नी कार्तिक से दूरी बनाये रखने को ही कहती थी इसलिए बो इस लड़ाई में नहीं बोले। कार्तिक रिचा को मार के फिर शराब पीने चला गया ये कहते कहते – कि चली जा यहाँ से बरना जान ले लुगा। रिचा रोते-रोते अपनी माँ को फ़ोन करती है और कहती है – मम्मी ले जाओ हमें, बहुत मारा उन्होंने ” 

रिचा को रोता देखकर रिचा कि माँ अपने पति से कहती है लेकिन रिचा के पिता ज्यादा ध्यान ना देते हुए कहते है – कोई गलती की होगी और क्या यहाँ घर पर बैठकर रखना चाहती हो लड़की को” रिचा के पिता की सोच ऐसी थी कि लड़की की एक बार शादी हो जाए तो उसका पति मारे-पीटे कुछ भी करे लड़की को सब सहना चाहिए और पति की बात माननी चाहिए।

रिचा की माँ भी उन्ही बंधनो में बंधी थी इसलिए रिचा की माँ ने रिचा से कह दिया था कि – यही है हम औरतों कि ज़िंदगी बेटा सहना पड़ेगा सब कुछ” और फ़ोन रख देती है रिचा भी दोबारा फ़ोन नहीं करती है और जब कार्तिक शराब पीकर आया तो इस बार उसने नशे में कमरे में रिचा को बंद करके बहुत मारा । रिचा रोती रही पीटती रही लेकिन उसने कार्तिक को एक शब्द बुरा नहीं बोला।

सुबह कार्तिक को जब होश आया तो उसने रिचा को एक कोने में अपना हाथ पकडे रोता देखा लेकिन उसके दिल में जरा भी हमदर्दी नहीं थी। जब सुबह कार्तिक चला गया तब उसने अपनी सास को बताया तो पता चला की रिचा का हाथ टूट गया है। रात भर रिचा अपने हाथ के दर्द से तड़पती रही। उस वक़्त कार्तिक के पिता को एहसास होता है कि झूठ बोलकर गलत किया कार्तिक के बारे में पहले ही बता देना चाहिए था।

ज़िंदगी भर सजा – Very Sad Story in Hindi

रिचा ने अपने परिवार में अब सब बताना बंद कर दिया था और अब कार्तिक को आदत सी लग गयी थी रिचा से लड़ने कि और उसे मारने की , रिचा भी सब सहती रही और अंदर ही अंदर घुटती रही और फिर एक दिन बिना किसी को बताये चूहे मारने की दबाई खा कर सो गयी और फिर कभी नहीं उठी ।

अब कार्तिक के पछताने से कुछ नहीं हो सकता है बो कितना भी दुखी रह ले और अपनी गलती का एहसास करले रिचा बापस नहीं आएगी मगर कार्तिक अब अच्छी नौकरी करने लगा लेकिन खुश नहीं था उसे अपनी गलती का पछतावा आज तक है लेकिन पछताने से रिचा बापस नहीं आएगी । कार्तिक के और रिचा के पेरेंट्स को भी अपनी गलती की सज़ा ज़िंदगी भर रिचा के मासूम चेहरे में नज़र आती रहेगी। 

इस कहानी में सबसे बड़ी गलती परेंट्स की थी। कार्तिक के माता पिता ने झूठ बोलकर ये शादी करबाई और रिचा के माता पिता ने भी उसकी सहायता नहीं की। कार्तिक के माता पिता ने ये सोचकर झूठ बोला था कि कार्तिक सुधर जायेगा , कार्तिक सुधर गया लेकिन रिचा के जाने के बाद।

दोस्तों कहानी लिखते-लिखते मेरी आँखों में आंसू आ गए । तो ये थी रिचा की कहानी एक झूठ Very Sad Story in Hindi आपको इस कहानी से क्या समझ आया और क्या आपकी राये है हमें कमेंट में जरूर बताये धन्यवाद।

और भी कहानियां पढ़े –

अधूरी मोहब्बत ।
प्यार की सजा ज़िंदगी भर ।
द ट्रैन -The Train
कॉलेज का प्यार ।

My Websites  –

ThaTopWorld
DeeranLyrics

Leave a Reply